सुगौली में 7 दिनों के अंदर बढ़ गई है आपराधिक मामले, सूरज ढलते ही घर जा रहे युवकों से हथियार और चाकू दिखा छीन ली पैसे और मोबाईल फोन,सिर्फ जाँच ही कर रही है पुलिस।

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्वी चंपारण( दिव्यांशु कुमार) मोतिहारी में इन दिनों चोरी,लूट हत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही है जनवरी में संग्रामपुर, रामगढ़वा, मेहसी,सुगौली और जगहों पर लूट और गोली चलने की खबर आई थी लेकिन सिर्फ संग्रामपुर और रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ही घटनाओं का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी हो पाई है.

सुगौली थाना क्षेत्र में हुई एक सप्ताह के अंदर ही दो जगहों पर लूट की वारदात में पुलिस की हाँथ अभी खाली ही है, सूरज ढलते ही बाजार से अपने गाँव जाने वाले लोगों में अब डर समाया हुआ है कब किस जगह पर उनके साथ अपराधी क्या कर दे ये डर सभी के अंदर हैं।
दोंनो घटनाओं में एक मे सिर्फ हथियार दिखाकर पैसे और फोन की लूट हुई जो सुगौली से छपवा जाने वाली मुख्य मार्ग में गैस गोदाम के पास की घटना है. दूसरी घटना दो दिन पूर्व की है जिसमे बाजार से सामान खरीद अपने गांव माली में जा रहे युवक से चाकू की नोंक पर सिकरहना घाट के पास अपराधियों ने पैसो की लूट की फिर युवक को चाकू मार घायल कर दिया उसके बाद दर्द से चिल्लाने पर वहाँ पर इक्कठे लोगो ने जल्द ही युवक को उठा नजदीकी अस्पताल ले आए
मामलें में पुलिस की हाँथ और जानकारी बिल्कुल खाली है देखते हैं कब तक पुलिस यू ही दिखावे की गश्ती करती है और खुलेआम अपराधी यू ही लूट करते रहेंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment