सुगौली: (मुन्ना कुशवाहा) सुगौली थाना क्षेत्र के छगराहा में सड़क जाम करने व पुलिस के साथ विवाद करने मामले में स्थानीय पुलिस एक्शन मे आ गई है स्थानीय थाने में 40 नामजद व 500 सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।जिसमे एक दर्जन लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज भी दिया है बता दे कि एस सीजीएम के कार से भरगावा पंचायत के वृता टोला छगराहा निवासी नथु दास की मौत सोमवार को हो गई और आक्रोशित लोगों ने एनएच को 4 घंटे तक जाम कर खूब बवाल काटे थे ।
जब घटना की सूचना थानाध्यक्ष को मिली तो थानाध्यक्ष
विवेक जयसवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगो को समझाने बुझाने में लग गए। लेकिन किसी ने एक नही सुनी अपनी जिद्द पर अड्डे रहे तभी उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।जिसके बाद कई थानों की पुलिस पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर बितर कर दिया और सड़क जाम को हटाया। जिसमें कई पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए। घटना को लेकर पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने 40 नामजद व 500 सौ अज्ञात लोगों पर केस प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल ने बताया कि सभी दोषियों की पहचान कर ली गई। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आवश्यक करवाई कर रही है। चिन्हित सभी दोषियों की धर पकड़ की जाएगी।