सुगौली हॉस्पिटल रोड़ में निजी अस्पताल में डॉक्टर की लपारवाही से 1 नवजात शिशु की मौत, डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुगौली: (मुन्ना कुशवाहा) सुगौली प्रखंड के निजी अस्पताल में एक नवजात शिशु की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड के द0 मनसिंघा पंचायत के मुसवा भेड़िहारी निवासी मिथुन सहनी अपनी पत्नी सबिता देवी को स्टेशन चौक के समीप प्रीतेश हॉस्पिटल क्लिनिक में प्रसव के लिए चार फरवरी को भर्ती कराया।जिसके बाद एक शिशु का जन्म हुआ।

 बच्चे की हालत देखकर स्टेशन रोड स्थित चिकित्सक डॉक्टर ए के सिंह के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चार दिनों से परिजन शिशु का इलाज करा रहे थे। इसी बीच आठ फरवरी को बोला गया कि बच्चा मर गया है। अब इसे लेकर चले जाओ। बच्चे की मरने की बात सुनते ही परिजन चिखने व चिल्लाने लगे। जिसके बाद सभी स्टाफ चुपके से निकल लिए। डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार थे ।घटना की खबर विभाग को लगी।जिसके बाद मेडिकल स्टाफ आकर मामले की जानकारी ली व क्लिनिक का जायजा लिया । 
क्या कहते है पीएचसी प्रभारी नितेश ध्वज सिंह   सूचना मिली है मौके पर पहुंच कर जांच किए है तब तक सभी लोग फरार थे  आवेदन मिलने के बाद कारवाई की जाएगी । 
।पीड़ित मिथुन सहनी ने बताया कि चार फरवरी से लगातार बच्चे का इलाज चल रहा था। चिकित्सक व स्टाफ बोल रहे थे कि बच्चा ठीक है। मंगलवार के 11 बजे बोला कि तुम्हारा बच्चा मर गया है,इसे लेकर चले जाओ। इनलोगों की लापरवाही के कारण मेरा बच्चा मर गया। घटना की खबर मिलने पर आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment