सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुपौल: बिहार में तेज रफ्तारका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के भीमपुर थाना अंतर्गत अनंत चौक के पास का है. यहां बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें 32 लोग जख्मी हो गए. जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई है. जिसकी पहचान बस के खलासी के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घटनास्थल स्थित फोरलेन एनएच-57 पर सड़क के एक हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण वहां वन वे ट्रैफिक चल रही है. यही वजह है कि दोनों ओर जाने वाली गाडियां एक तरफ के सड़क से ही चल रही है. इसी दौरान तेज रफ्तार बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अररिया जिले के नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस भीषण सड़क दुर्घटना दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं एक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है.
वहीं, घटनास्थल से कई किलोमीटर लंबा जाम लग लग गई. जिसमें हजारों गाड़ियां फंसी हुई है. हालांकि, एसडीपीओ ने बताया कि जाम को खत्म कर वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जिससे गाडियों की आवाजाही शुरू हो गया है. मौके पर संबंधित थाने के पुलिस बल मौजूद हैं.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment