GOPALGANJ: कोरोना की वजह से बंद स्कूल खुलने के पहले दिन ही गोपालगंज में दर्दनाक घटना हो गई। सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के समीप स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन में पीछे से किसी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। छह अन्य जख्मी हो गए। सदर अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। समझा जाता है कि कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुई है। घटना के बाद कोहराम मच गया है।