स्टेशनों पर कोरोना जागरूकता अभियान चला रहे आरपीएफ कर्मी, मुंबई समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों पर रहेगी विशेष नजर

Top Bihar
4 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोहतास: (कमलेश कुमार) कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर रेलवे भी सतर्क हो गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर अब प्रतिदिन विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएफ से जुड़े रेल पुलिसकर्मी जागरूकता अभियान चला रहे हैं। यही नहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने निर्देश जारी कर कहा है, कि स्‍टेशन परिसर में बिना मास्‍क पहने लोगों को इंट्री नहीं दी जाएगाी। एक सप्ताह से कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है। अब जंक्शन पर बिना मास्क पहनकर आने वाले यात्रियों की इंट्री नहीं मिलेगी। टिकट वाले रेल यात्रियों के अलावे स्टेशन परिसर में किसी की भी इंट्री नहीं हो रही है। रेलवे ने शाम ढलने के बाद प्लेटफार्म टिकट की बिक्री भी बंद कर दी है। प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना देना होगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। अब जुर्माने के एवज में 500 रुपया भरना होगा। दरअसल, बीच में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के बाद स्टेशन पर मास्क की जांच नहीं हो रही थी। इधर, अब जब कोरोना वायरस का मामला बढ़ गया तो रेल पुलिस ने मास्क जांच अभियान शुरू कर रही है। रेल प्रशासन की माने तो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को मास्क लगाकर होगा। रविवार से मास्क चेकिंग अभियान स्टेशन पर शुरू कर दी गई है । 

साथ ही बिना मास्क पहने यात्रियों को इंट्री नहीं दी जा रही 
आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम के नेतृत्व में रेल पुलिसकर्मी स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने का अभियान चला रहे  है। रेल अधिकारियों व कर्मियीं ने यात्रियों से मास्क और शारीरिक दूरी बनाकर ही से सफर करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना को लेकर लगातार उद्घोषणा करने का भी निर्देश दिया है। स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों और फूड स्टॉल विक्रेताओं को भी स्टेशन परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य है। रेलवे द्वारा सभी ट्रेनों में जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग प्रतिदिन की जाती है। इधर, ट्रेनों में आने वाले यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को फिलहाल कोई गाइडलाइन नहीं आया है, लेकिन सतर्कता बरतने की दृष्टिकोण से इन सभी यात्रियों की जांच को लेकर रणनीति बनायी जा रही है। 
ट्रेन पर चढ़ने वाले यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मास्क व सेनिटाइजर के साथ यात्रा करने का आदेश दिया जाता है। साथ ही एंड्राइड मोबाइल में आरोग्य सेतू एप की भी जांच की जाती है। ‘ट्रेनों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। बिना मास्क व सेनिटाइज के यात्रियों की इंट्री नहीं दी जा रही है। ट्रेनों में भी इसका ख्याल रखा जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ में जहरखुरानी व अन्य समस्याओं से निपटने के लिए लोगों को रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 का उपयोग करने के लिए भी कहा जा रहा है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment