पटना. बिहार में भ्रष्टाचार के बांकुरों पर कार्रवाई लगातार जारी है. एक बार फिर से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार के बल पर लक्ष्मी के बड़े पुजारी बनने वाले एक सरकारी अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की है और आय से दो करोड़ रुपए अधिक की संपत्ति का पता लगाया है.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने इस मामले में मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के बीएसओ संतोष कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है. आय से अधिक दो करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्ति का मामला उजागर होने के बाद डीएसओ के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने अपने थाने में केस दर्ज किया था. न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद आज हाजीपुर स्थित उनके आवास और मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय में छापेमारी चल रही है.
निगरानी डीएसपी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में हाजीपुर स्थित बुद्धा कॉलोनी में उनके आवास पर चल रही छापेमारी में अब तक दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में फ्लैट, मुजफ्फरपुर में मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स में के एक दुकान का पता चला है. इसके अलावा 13 लाख नगद और 1 किलो आभूषण जब्त किया गया है. निगरानी डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अब तक की छापेमारी में 4 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक आय से अधिक संपत्ति का मामला उजागर हो चुका है. आगे की कार्रवाई अभी जारी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के माने तो 2022 में आय से अधिक संपत्ति मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. छापेमारी के दौरान संतोष कुमार अपने हाजीपुर स्थित आवास पर मौजूद थे, जिनसे निगिरानी की टीम कई कागजात के बारे में पूछताछ करती नजर आई.