पूर्वी चम्पारण: ठंडी के प्रभाव को देखते हुए पूर्वी चमपारण के लोकप्रिय समाजिक संस्थान हिंदुस्तान आवाम वाइस & आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान रक्सौल अनुमंडल में गर्म कम्बल वितरण हुआ।
हिंदुस्तान आवाम वाइस & आर्गेनाइजेशन के रक्सौल यूनिट के अधिकारियों ने कहा कि हमारी टीम रक्सौल अनुमंडल में 200 कंबल वितरण करेगी।
मौके पर संगठन के अध्यक्ष अतिकुर रहमान ने कहा हमारी संस्था HAVO विंटर रिलीफ प्रोजेक्ट-2021 के तहत पूरे चम्पारण में 600 सौ गर्म कंबल वितरण करेगी।
इस दौरान संगठन अध्यक्ष अतिकुर रहमान, उपाध्यक्ष सैफुर रहमान, संचार सचिव कौसर आलम, रक्सौल इकाई अध्यक्ष अनीस अहमद, जसीम अहमद, शाहिद इकबाल मरगूब आलम एवं रक्सौल इकाई के सभी अधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थें।