रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।
बाराचट्टी(गया) उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 274 बोटल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।डोभी थाना अंतर्गत चतरा डोभी रोड चतरा मोड़ के पास सघन वाहन जाँच के दौरान उत्पाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता।झारखंड हंटरगंज की तरफ आ रही हुंडई एसेंट लग्जरी कार से 274 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त करते हुए बिहार पटना एवं जहानाबाद निवासी दो लोंगो को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान जहानाबाद निवासी रंजन कुमार एवं पटना निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।आरोपियों के खिलाफ थाना उत्पाद विभाग गया में मामला दर्ज किया गया है।सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश जी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जिला में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हुए हैं। आदेशों की अनुपालन में टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को हुंडई एसेंट गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाते हुए पकड़कर गिरफ्तार किया है।
उत्पाद पुलिस निरीक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि उत्पाद की पुलिस टीम डोभी थाना अंतर्गत डोभी चतरा मोड़ के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि हुंडई एसेंट लग्जरी गाड़ी में अवैध शराब भरकर लाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा नाका बंदी कर जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को हुंडई गाड़ी में अवैध शराब को जब्त कर लिया।गाड़ी की तलाशी लेने पर अवैध विदेशी शराब की कुल 274 बोतल बरामद हुई। पुलिस ने दोनो शराब तस्कर आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है