1 साल तक Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और डेली 2GB डाटा देता है Jio का ये प्लान, कीमत 500 रुपये से भी कम

Top Bihar
3 Min Read
ख़ास बातें
  • इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है
  • Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन 1 साल तक होगा वैध
  • सभी प्लान में शामिल है अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के वक्त में यूज़र की नज़र में एक पैसा-वूसल रीचार्ज प्लान वो ही है, जिसमें अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, डेली SMS और डाटा एक्सेस के साथ-साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल हो। कई यूज़र्स ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलने की चाहत में ज्यादा कीमत वाले वार्षिक रीचार्ज प्लान भी ले लेते हैं। लेकिन कई टेलीकॉम कंपनियां अपने छोटे वैलिडिटी रीचार्ज प्लान में सालभर तक के लिए फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन पेश करती हैं। Jio उन्हीं टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। जियो के जिस रीचार्ज प्लान की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं, उसमें आपको भले ही कम दिन की वैलिडिटी मिल रही हो लेकिन उस प्लान के तहत मिलने वाला ओटीटी सब्सक्रिप्शन पूरे सालभर तक के लिए वैध रहने वाला है। आइए जानते हैं कौन-सी है वो प्लान-

    Jio के इस प्लान रीचार्ज प्लान की कीमत 499 रुपये है, जिसमें आपको 28 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान डेली 2 जीबी डाटा सुविधा प्रदान करता है। 28 दिन की वैलिडिटी और डेली 2 जीबी डाटा बेनेफिट के हिसाब से इस इस प्लान के तहत यूज़र्स को कुल मिलाकर 56 जीबी डाटा की सुविधा प्राप्त होगी। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @64Kbps हो जाती है।

      डाटा के अलावा, प्लान अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आता है, जिसमें ग्राहक पूरे 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही प्लान में डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती है।

        अब बात करते हैं इस प्लान के तहत मिलने वाले सबसे खास बेनेफिट की है, जो है OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन। जियो के इस प्लान में आपको Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है, वो भी पूरे 1 साल तक के लिए। बता दें, डिज़नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल की कीमत ही 499 रुपये की है। जियो इस कीमत में आपको ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ टेलीकॉम बेनेफिट भी प्रदान कर रहा है।

        WhatsApp Group Join Now
        Telegram Group Join Now
        Share This Article
        Leave a comment