इंटर परीक्षा के पहले दिन सड़क दुर्घटनाओं में परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मौत और घायल होने की खबर है। गया में इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रैक्टर ने मार डाला। जिले के अतरी में इंटर के परीक्षार्थी को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना अतरी थाना क्षेत्र के माफा डाक बाबा के पास घटी। मृत का नाम चांद अंसारी बताया जाता है। वह 19 वर्ष का था। चांद अंसारी मौलानगर गांव के कमरू अंसारी का पुत्र था।
घटना के विरोध में परिजन व ग्रामीणों ने मिलकर अतरी टेउसा मुख्य पथ को किया जाम कर दिया। लोग मृतक के परिजनों के लिए मआवजे की मांग कर रहे थे। चांद अंसारी अपने छोटे भाई आशिक अंसारी के साथ गया में इंटर की परीक्षा देने जा रहा था। आशिक बाल बाल बच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
दूसरी दुर्घटना शिवहर की है। नैशनल हाईवे संख्या 104 पर ट्रक ने एक बाइक पर ठोकर मार दिया जिसपर दो परीक्षार्थी सवार थे। दोनो परीक्षा देने जा करे थे। शिवहर- मधुबन खंड में शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पुल के पास ट्रक एवं बाइक की टक्कर और बाइक में टक्कर हो गयी। दुर्घटना में बाइक चला रहे चालक की मौत हो गई । जबकि दो इंटरमीडिएट के छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से जख्मी परीक्षार्थी को इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गहन इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। सभी श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के उमेद छपरा गांव के निवासी हैं।
उम्मीद छपरा निवासी विक्रम पांडे अपनी बाइक पर दो इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को लेकर परीक्षा दिलाने जा रहे थे। इसी क्रम में क्रम में दुर्घटना हो गई। हादसे में 22 वर्षीय विक्रम पांडे की मौत हो गई और पीछे बैठे दो छात्र जख्मी हो गये। इनमें एक की हालत नाजुक है। उसे इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने गहन इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि बाइक एवं ट्रक की भीषण टक्कर हुई है। जिसमें ट्रक के पीछे से बाइक अंदर घुस गया । जिससे विक्रम पांडे की तत्काल मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।