20 फीट गहरे नहर में गिरी कार, एक युवक की मौत, तीन अन्‍य की हालत गंभीर, पिकनिक मनाने जा रहे थे सभी

Top Bihar
3 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जमुई। खैरा- गढ़ी मुख्य मार्ग पर एसएसबी कैंप के समीप शनिवार की रात तेज रफ्तार मारुति वाहन सड़क किनारे 20 फिट गहरे नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में मारुति पर सावर एक युवक की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसके बाद एसएसबी जवानों के द्वारा मृतक युवक के शव और तीनों घायलों को देर रात सदर अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का इलाज डॉक्टर देवेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।

तेज रफ्तार मारुति वाहन 20 फिट गहरे नहर में गिरी,एक युवक की हुई मौत,तीन घायल, गढ़ी एसएसबी कैंप के समीप हुई हादसा, एसएसबी जवानों द्वारा घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती, पिकनिक मनाकर जन्मस्थान से लौट रहे थे सभी लोग
मृतक युवक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरैया गांव निवासी नुनेसर यादव के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।जबकि इसी गांव के राजू यादव के पुत्र विकास कुमार घायल हुए हैं।इसके अलावा दो घायलों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाडीह गांव निवासी नीतीश कुमार और अरविंद कुमार के रूप में हुई है। घायल विकास ने बताया कि वे अपने साथी प्रमोद कुमार के साथ बाइक से जन्मस्थान पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे।
रास्ते में कुर्बाटांड़ के समीप मारुति वाहन लिए उसका साथी नीतीश मिल गया। तब वे दोनों बाइक को एक जगह लगाकर मारुति से ही पिकनिक मनाने जन्मस्थान चला गया। पिकनिक मनाकर सभी लोग लौट रहे थे। गाड़ी की रफ्तार तेज होने और अंधेरी रात होने की वजह से मारुति सड़क किनारे 20 फिट गड्ढे नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिससे प्रमोद की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।घटना की सूचना खैरा थाना कि पुलिस को दी गई है। वहीं सूचना के बाद देर रात 12 बजे सदर अस्पताल पहुंचे स्वजनों में शव को देख मातम छा गया।परिवार वालों के चीख और चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना रहा है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। कुछ दिन पहले ही मृतक की शादी हुई थी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment