Jio के पोर्टफोलियो में अन्य भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में कई वैल्यू फॉर मनी प्लान हैं। ये प्लान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS के बेनिफिट्स के साथ-साथ भरपूर डेटा भी देते हैं। Airtel और Vi के प्लान की तुलना में डेली डेटा कोटा के मामले में Jio के अनलिमिटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान ज्यादा अच्छे साबित होते हैं। यहां हम आपको Jio के 28 दिन के प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको रोज़ाना 3GB डेटा का फायदा देगा और साथ ही इसमें कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इतना ही नहीं, हम आपको इस प्लान की तुलना Airtel और Vi के इस प्राइस रेंज में आने वाले प्लान से भी करेंगे।
28 दिनों तक डेली मिलेगा 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा, जानें Jio के इस प्लान की कीमत
Jio के पास एक 419 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूज़र्स को 3GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। Jio Rs 419 रिचार्ज पैक में यूज़र्स को रोज़ाना 100 फ्री SMS बेनिफिट भी मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस हिसाब से यूज़र्स को कुल 84GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेटा अनलिमिटेड है, जिसका मतलब है कि डेली कोटा खत्म होने के बाद भी आप 64kbps की लो-स्पीड के साथ ब्राउजिंग कर सकते हैं.
Airtel के पोर्टफोलियो में इस प्राइस रेंज में कोई 3GB डेली डेटा प्लान नहीं है। इसके बजाय कंपनी एक 449 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान देती है, जिसमें आपको 28 दिनों की वैधता के दौरान रोज़ाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान में रोज़ाना 100 मुफ्त SMS भी मिलते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जाता है।
वहीं, Vi के पास एक 475 रुपये का प्लान है, जिसमें आपको 3GB डेली डेटा मिलेगा। इसमें अन्य फायदे Airtel और Jio के प्लान के समान हैं। हालांकि Vi अपने यूज़र्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स देता है, जो है डेटा कैरी फॉर्वर्ड बेनिफिट। इसमें यूज़र्स सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बचे हुए हाई-स्पीड डेटा को शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हर दिन मध्यरात्री 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सर्फिंग, स्ट्रीमिंग और शेयरिंग में इस्तेमाल होने वाले डेटा को डेली कोटा में नहीं गिना जाता है। इसके अलावा, Vi अपने यूज़र्स को 2GB तक बैकअप डेटा उधार लेने का ऑप्शन भी देती है।