चोरौत(सीतामढ़ी)-थाना क्षेत्र में शराब बंदी को सफल बनाने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ताजा मामला बर्री-वेहटा पंचायत का है।चोरौत थाना को मधनिषेध,विभाग,पटना से सूचना मीली की बर्री-वेहटा पंचायत के वार्ड नं०-04 मे पोखर के पास बनें कच्चे घर मे पंकज चौधरी एवं उसके भाईयों के द्वारा शराब बेचा जा रहा है।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह सूचना के सत्यापन के उपरांत एएलटीएफ टीम नंबर-05,स०अ०नि० रामाशंकर सिंह,स०अ०नि० सतीश कुमार सिंह एवं पुलिस बल के साथ बताये घर पर छापेमारी किया।
जहां से नेपाल निर्मित देशी सौफी शराब 24 बोतल बरामद किया गया।वहीं धर्मेंद्र चौधरी पकड़ा गया तथा उसका भाई पंकज चौधरी एवं रामजी चौधरी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार धर्मेन्द्र चौधरी को थाने पर लाकर गहन पुछताछ किया गया तो उसने बताया कि आवासीय घर एवं मोटरसाइकिल के डिक्की मे भी शराब है।
पुछताछ के बाद पुनः पंकज चौधरी के आवासीय घर पर छापेमारी की गई।जहां से नेपाल निर्मित अंग्रेजी शराब 08 बोतल बरामद हुआ।
पुछताछ मे पकड़ाये शराब बिक्रेता की पहचान थाना क्षेत्र के बर्री-वेहटा पंचायत के रामविलक्षण चौधरी के पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी एवं भागे हुए भाई पंकज चौधरी तथा रामजी चौधरी के रुप में हुई है।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने शराब एवं मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।