पूर्वी चंपारण: (दिव्यांशु कुमार) रक्सौल से लहना कर अपने घर आ रहे रामगढ़वा के व्यवसायी अजित कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार रुपए और बाईक लेकर भाग जाने के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई थी उसके बाद थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर भी लोगों ने सवालिया निशान उठाया था उसके बाद पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई और अपराधियों की गिरफ्तारी करने और मामलें को गंभीरता से जाँच करने का निर्देश दिया फिर पुलिस टीम द्वारा घटना के बारे में गहन जाँच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन अभी तक कुछ हासिल नही हुआ लेकिन तकनीकी शाखा की टीम की मदद से और पुलिस की खुफिया जानकारी से आज पुलिस ने जब दो अपराधियों की गिरफ्तारी की तो पूछताछ में पुलिस को पता चला की यही अपराधियों ने उस दिन व्यवसायी से लूट की और गोली मार बाईक लेकर फरार हो गए।
6 दिन बाद पकड़ में आया व्यवसायी का हत्यारा, पैसे लूटने के लिए कर रहा था कई दिनों से पीछा,हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया की बहुत दिनों से पीछा कर रहे थे ये व्यवसायी मोटी रकम लेकर आता था उस दिन भी एक अपराधी राजू यादव रक्सौल से व्यवसायी का पीछा करते हुए आ रहा था और अपने साथी को लाईन दे रहा था उसके बाद दूसरे अपराधी छोटन यादव ने ही मारी गोली फिर दोनों मिलकर पैसे और बाईक लेकर हो गए फरार।
ईन दोनों अपराधियों के ऊपर पहले से ही रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज है कांड संख्या 05/2020 दूसरे अपराधी की जीआरपी रक्सौल थाना में चोरी,छिनतई, और रक्सौल थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:- शशि भूषण ठाकुर थानाध्यक्ष रक्सौल,इंद्रजीत पासवान थानाध्यक्ष रामगढ़वा, मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी सेल,सिपाही मुन्ना और पुलिस बल मौजूद रहे।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद:-एक देशी कट्टा,एक जिंदा गोली
Leave a comment
Leave a comment