75 लाख रुपये के गांजा के साथ सिमडेगा में 2 तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क: सिमडेगा जिला अंतर्गत ठेठईटांगर पुलिस ने 75 लाख कीमत के गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वाहन चेकिंग के दौरान दो इंटरनेशनल गांजा तस्करों को ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने 149 किलो 400 ग्राम गांजा की खेप को कमांडर जीप समेत पकड़ लिया. ओड़िशा से झारखंड-बिहार के रास्ते नेपाल गांजा ले जाया जा रहा था.

बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी वाहन से गांजा की तस्करी हो रही है. सूचना के आधार पर जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एनएच 143 पर बोलबा मोड़ के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी दौरान ओड़िशा की ओर से एक जीप (CG 07ZD 9063) आते दिखा. पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन चालक वाहन को रोकने की बजाये भगाने लगा.  इस पर पुलिस को शक होने पर उस वाहन का पीछा कर कुछ दूर में उसे रुकवाया. इस वाहन में दो लोग थे, जिसे तत्काल गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ में एक ने अपना राकेश पासवान और दूसरे ने दीपक सिंह बिहार के कोईलवर थाना निवासी बताया. कमांडर जीप में तलाशी के दौरान 30 पैकेट प्लास्टिक रेपर में सुरक्षित रखा गांजा बरामद किया गया.
एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि जब्त 149 किलो 400 ग्राम गांजे का इंटरनेशनल बाजार में उसकी अनुमानित मूल्य 75 लाख रुपये है. गांजा तस्करी के दोनों आरोपी के खिलाफ ठेठईटांगर थाना कांड संख्या 13/2022 धारा 414/34 भादवि एवं 20/22/27 (ए0) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया. गिरफ्तार गांजा तस्कर की आपराधिक कुंडली भी पुलिस खंगाल रही है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment