7th Pay Commission Update: अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं साथ ही कर्नाटक राज्य के निवासी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि कर्नाटक की राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 27.5 प्रतिशत तक सैलरी बढोतरी का प्रावधान कर दिया है. राज्य के 7 लाख पात्र कर्मचारियों को 1 अगस्त से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई सैलरी के साथ जुलाई का माह के एरियर भी आने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया मंगलवार को विधानसभा में इस बाबत आधिकारिक घोषणा भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Indian Railways Train Cancelled: 21 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी ये 30 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की रद्द ट्रेनों की लिस्ट
7 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
दरअसल, कर्नाटक के सरकारी कर्मचारियों के एक बार फिर अच्छे दिन आने वाले हैं. इससे पहले सत्र में भी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 17 फीसदी का इजाफा सरकार ने किया था. लेकिन काफी दिनों से महंगाई भत्ता और बढ़ाने की मांग चल रही थी. विभागीय सूत्रों का दावा है कि कर्मचारियों की सैलरी में 27.5 प्रतिशत की बढोतरी का मसौदा तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया मंगलवार को विधानसभा में इसकी घोषणा भी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 1 अगस्त से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिये गए हैं..
इतना आएगा अतिरिक्त भार
आपको बता दें कि राज्य में लगभग 7 लाख सरकारी कर्मचारी हैं. 27.5 फीसदी वेतन वृद्धि से सरकारी खजाने पर सालाना 17,440.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है. आपको बता दें कि सैलरी में इजाफे के लिए कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा था. साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा भी कर दी थी. जिसके चलते कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि कर्नाटक में एक ही साल में दो बार सरकारी कर्मचारियों का इंक्रीमेंट हो चुका है.