Friday, September 13, 2024
HomeदेशAC का यूज करने वाले सावधान! 24 घंटे कर रहे हैं इस्तेमाल...

AC का यूज करने वाले सावधान! 24 घंटे कर रहे हैं इस्तेमाल तो पढ़ लें फायर ब्रिगेड की ये 4 Tips

Air Conditioning Tips Tricks and Hacks: देश के कुछ हिसाब में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। कुछ जगह तापमान 50 डिग्री पार कर गया है। गर्मी से बचने के लिए कई लोग AC और कूलर का यूज कर रहे हैं। कुछ लोग तो 24 घंटे एयर कंडीशनर में बैठे हैं। ऐसे में अब कई जगह से AC फटने की भी खबरें आ रहे हैं। हालिया मामला नोएडा से सामने आया था जहां इस हफ्ते की शुरुआत में एक पॉश हाई-राइज सोसायटी के एक फ्लैट में आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक घर में स्प्लिट एयर कंडीशनर यूनिट में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं इस मामले पर फायर डिपार्टमेंट के चीफ प्रदीप कुमार चौबे ने AC यूज के कुछ टिप्स शेयर किए हैं। अगर आप भी 24 घंटे AC का यूज कर रहे हैं तो पहले इसके बारे में जरूर जान लें…

पूरे दिन न करें इस्तेमाल

फायर डिपार्टमेंट के चीफ ने कहा कि “इन दिनों बाहर का तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस है, जिससे एयर कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है और बिजली की मांग बढ़ रही है। मैं लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे पूरे दिन अपने एसी का इस्तेमाल न करें।” साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि अपने एसी की रेगुलर सर्विसिंग करवाते रहें और उन पर ज्यादा भार न डालें। इस गर्मी के मौसम में शहर में आग लगने की कई घटनाएं एसी से जुड़ी हैं।

इन बातों रखें खास ध्यान

  • अगर आप भी रोजाना लंबे वक्त तक AC का यूज कर रहे हैं तो रात में सोते समय इसमें टाइमर का यूज करें। 1 बजे के बाद रात में रूम काफी ठंडा हो जाता है ऐसे में इस वक्त आप AC को बंद भी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आप पूरे दिन AC यूज कर रहे हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर के बाद AC को जरूर बंद करें।
  • साथ ही AC के रेफ्रिजरेंट गैस लीकेज की भी जांच जरूर करवा लें।
  • हफ्ते में या 15 दिन में एक बार AC के फिल्टर को साफ जरूर करें।

दिल्ली में हर दिन 200 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं

बढ़ते तापमान के कारण दिल्ली-एनसीआर में आग लगने की घटनाओं में जबरदस्त वृद्धि हुई है। हर दिन 200 से अधिक आग से संबंधित कॉल आ रहे हैं, यह पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा है। यह दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के लिए कठिन समय है। दिल्ली में मई में अब तक बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News