Thursday, June 1, 2023
HomeदेशAkanksha Dubey Case: 25 मार्च की रात आकांक्षा ने समर को दो...

Akanksha Dubey Case: 25 मार्च की रात आकांक्षा ने समर को दो बार किया था कॉल, पुलिस ने उगलवाये कई राज

वाराणसी. भोजपुरी अभिनेत्री और एल्बम आर्टिस्ट आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस के मुख्य आरोपी गायक समर सिंह को पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी हो गई. मेडिकल मुआयने के बाद समर सिंह को एक बार फिर वाराणसी की जिला कारागार में भेज दिया गया है, जहां पहले से दूसरा आरोपी संजय सिंह भी बंदी है. रिमांड अवधि में पुलिस ने समर सिंह से आकांक्षा दुबे को लेकर तमाम सारे सवाल किए, जिसके जवाब समर ने दिए. पुलिस ने समर सिंह का मोबाइल भी लखनऊ स्थित अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी एसयूवी कार से बरामद कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मोबाइल का कॉल रिकार्ड और समर सिंह से पूछताछ में ये पता चला है कि आकांक्षा ने 25 मार्च की रात करीब 2:15 बजे समर सिंह को दो बार कॉल किया था. समर के मुताबिक, दोनों बार फोन आया लेकिन आवाज साफ नहीं आ रही थी, जिसकी वजह से बात नहीं हो पाई. यही नहीं उसके मुताबिक, वो थका हुआ था, इसलिए फोन को फ्लाइट मोड में डालकर सो गया. पूछताछ में समर सिंह ने ये भी बताया कि 25 मार्च को वह गोरखपुर में था. 26 मार्च की शाम मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में उसे हिस्सा लेना था, इसलिए मुंबई जाने के लिए वाराणसी से उसकी फ्लाइट थी.

इसलिए समर गोरखपुर से वाराणसी आया लेकिन इसी बीच उसके परिजनों के जरिए उसे आकांक्षा की मौत खबर मिली, जिसके बाद मुंबई जाने का प्लान स्थगित करते हुए वो कार से सीधे लखनऊ पहुंचा. लखनऊ में गोमती नगर विस्तार में स्थित अपने फ्लैट में उसने गाड़ी खड़ी की और उसी में मोबाइल छोड़कर वहीं से सीधे सड़क मार्ग के जरिए गाजियाबाद पहुंचा. इसी बीच गाजियाबाद, नोयडा, दिल्ली, देहरादून आदि शहर दर शहर ठिकाने बदलता रहा.

छह अप्रैल की रात पुलिस ने उसे गाजियाबाद स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया. आकांक्षा की मौत के मसले पर जो एक बात रुपयों के लेनदेन की भी सामने आई, उसको लेकर भी पुलिस ने कागजात देखे और समर से पूछताछ की, जिसमे पता चला कि समर और आकांक्षा ने करीब 25 म्यूजिक एलबम में साथ काम किया. समर के मुताबिक समय पर उसका भुगतान किया गया. माना जा रहा है कि पुलिस की पड़ताल में बकाए से जुड़ा कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News