DESK: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे. शीर्ष सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस और सपा अगले दो दिनों के भीतर राज्य में अपनी सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे सकती हैं. दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा 27 जनवरी से अटका हुआ है, जब अखिलेश ने कांग्रेस को 11 सीटें देने की घोषणा की थी, जिससे पार्टी असमंजस में थी.
इससे पहले बिहार में न्याय यात्रा के आखिरी दिन तेजस्वी यादव भी राहुल के साथ इस सफर में शामिल हुए थे. सपा से नाराजगी के बाद पल्लवी पटेल राहुल गांधी साथ यात्रा में शामिल हुई थी.
यात्रा के बीच केरल पहुंचे राहुल
फिलहाल राहुल की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में प्रवेश कर चुकी है. लेकिन कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने 17 फरवरी को सूचना देते हुए कहा, “कल शाम को राहुल गांधी को खबर मिली कि केरल के वायनाड में हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष चल रहा है. जिसकी वजह से पिछले 2 महीनों में 5-6 लोगों की मृत्यु हुई है. इसको लेकर लोगों में नाराजगी है. आज सुबह वे वायनाड में रहेंगे और आज दोपहर 3 बजे प्रयागराज से फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत होगी.
केरल के वायनाड में राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड में हाथी के हमले में मारे गए वन संरक्षक अजीश के घर
भारत जोड़ो न्याय यात्रा
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के घर पर कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय, और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बैठक में शामिल रहे. बैठक में राहुल गांधी की न्याय यात्रा की रूप रेखा को लेकर हुई चर्चा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रयागराज के आनंद भवन से दोपहर तीन बजे शुरू होगी. इसके बाद न्याय यात्रा आनंद भवन से कटरा जाएगी. कटरा से लक्ष्मी टाकीज चौराहा.
तेलियरगंज में सभा को संबोधित करेंगे राहुल
तेलियरगंज में राहुल गांधी सभा को संबोधित भी करेंगे. तेलियरगंज से फाफामऊ पहुंचेगी न्याय यात्रा. मलाका होते हुए सोरांव जाएंगे. फिर मऊआइमा में रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन 19 फरवरी की सुबह न्याय यात्रा प्रतापगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी.