प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले हमलावरों से पुलिस की पूछताछ पिछले 9 घंटे से लगातार जारी है. तीनों ही हमलावर विरोधाभास बयान दे रहे हैं. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि एक हमलावर ने कहा कि हमारे भाइयों की हत्या करने वाले बाहुबली को मारने का कोई अफ़सोस नहीं हैं. उसने कहा कि अगर फांसी भी हो जाए तो कोई गम नहीं. उधर एक हत्या लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा कि उनका बेटा नशे का आदी है और उसके इस कदम की कोई जानकारी नहीं थी. लवलेश तिवारी से हमारे परिवार का अब कोई लेना-देना नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक तीनों ही हमलावरों पर पहले से ही मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अभिरक्षा में हुई इस हत्याकांड के बाद पूरा प्रदेश सकते में हैं. जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कमिटी गठित कर दी है तो दूसरी ओर वे पल-पल की जानकारी भी ले रहे हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि कई बड़े पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है. उधर मुख्यमंत्री आवास पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
प्रयागराज में इंटरनेट बंद
अतीक अहमद और भाई अशरफ चकिया इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है. देर रात आक्रोशित लोगों ने दो एटीएम में तोड़फोड़ और पथराव भी किया. इस बीच प्रयागराज में इंटरनेट बंद होने की भी सूचना आ रही है. सुलेमसराय और चकिया इलाके में नेट बिलकुल बंद है. साथ ही कॉल ड्राप की समस्या भी बनी हुई है. चकिया इलाके में भरी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. पीएसी के साथ आरएफके जवान गश्त कर रहे हैं. DCP ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गई है.