DESK: मालदीव में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है और इस संकट के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने विपक्ष पर आर्थिक तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया है। मुइज्जू ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालदीव के सरकारी बैंक, बैंक ऑफ मालदीव (बीएमएल) ने हाल ही में अपने एमवीआर अकाउंट से जुड़े मौजूदा और नए डेबिट कार्ड से विदेशी लेनदेन पर रोक लगाने का निर्णय लिया था। इसके अलावा, स्टैंडर्ड और गोल्ड क्रेडिट कार्ड की मासिक लिमिट भी घटाकर $100 कर दी गई थी। हालांकि, यह निर्णय कुछ ही घंटों में वापस ले लिया गया, लेकिन इससे राजनीतिक माहौल गरमा गया।
राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपनी पार्टी, पीपल्स नेशनल कांग्रेस के साथ बैठक के बाद बताया कि बैंक के इस निर्णय के पीछे कुछ लोगों ने तख्तापलट की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ मालदीव के निदेशक मंडल में सरकार का बहुमत नहीं है, जिसके कारण सरकार इस निर्णय पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं कर पाई।
विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के चेयरमैन फैयाज इस्माइल ने राष्ट्रपति मुइज्जू के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सरकार के भीतर ही चल रही गड़बड़ियों का नतीजा है। उन्होंने दावा किया कि मालदीव में अगले कुछ दिनों में तख्तापलट हो सकता है, और इसमें बाहरी ताकतों की कोई भूमिका नहीं है।
मालदीव में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम ने देश की स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस संकट का क्या परिणाम निकलता है।