DESK: लखनऊ में महानगर में एक व्यापारी के ड्राइवर ने युवती से नाम बदल कर दोस्ती कर ली। मुलाकात के दौरान आरोपी ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला कर युवती के साथ दुराचार कर आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड की। जिन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए ड्राइवर ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। बात नहीं मानने पर मारपीट करने लगा। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर किया दुराचार
महानगर निवासी युवती के मुताबिक मेट्रो सिटी में रहने वाले एक व्यापारी के घर बाराबंकी रामनगर निवासी जियाउल हक ड्राइवर था। जिससे युवती की कुछ वक्त पहले दोस्ती हुई। मुलाकात के दौरान जियाउल हक ने अपना नाम जय बताया और युवती से शादी करने की बात कही। काफी दिनों तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रही। इस दौरान ही जियाउल हक ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर युवती के साथ दुराचार किया। आरोपी ने युवती की वीडियो और फोटो भी रिकार्ड कर रखी थीं। जिन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए जियाउल हक यौन शोषण करता रहा। विरोध करने पर कई बार युवती के साथ मारपीट भी की थी।
शादी करनी है तो धर्म बदल लो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यौन प्रताड़ना से तंग होकर उसने ड्राइवर पर शादी करने का दबाव बनाया था। जिस पर ड्राइवर ने अपना असली नाम जियाउल हक बताया। उसने कहा कि अगर शादी करनी है तो तुम्हें धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा। जय उर्फ जियाउल हक की सच्चाई सामने आने पर युवती सन्न रह गई। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि युवती की तहरीर पर जियाउल हक उर्फ जय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुराचार, ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।