KATIHAR: कटिहार के मनिहारी में एक भीषण हादसा हुआ है जहां एक मालवाहक जहाज गंगा में समा गया. जहाज पर करीब एक दर्जन ट्रकों के होने की बात सामने आ रही है. सभी ट्रकों पर उनके चालक व खलासी भी साथ थे. इस हादसे में कई लोग गंगा में डूब गये हैं. हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल सक्रिय हो चुका है. स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है जबकि एनडीआरएफ दस्ते की मदद मांगी गयी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की रात को एक मालवाहक जहाज साहिबगंज से मनिहारी की तरफ जा रहा था. अचानक कटिहार के मनिहारी क्षेत्र में ही जहाज अनियंत्रित होने लगा और देखते ही देखते गंगा में समा गया. इस जहाज पर दर्जनों ट्रक सवार थे जो स्टोन से लदे हुए थे. बताया जाता है कि रोजाना ऐसे ही ट्रकों को सवार कर इन जहाजों का आवागमन होता रहा है.
जहाज के नदी में डूबने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. साहेबगंज और कटिहार प्रशासन फौरन हरकत में आया. एनडीआरएफ की मदद भी मांगी गयी है. जानकारी मिलने के बाद देवघर से एनडीआरएफ दस्ते के रवाना होने की सूचना है. इस घटना में कई लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है.
दरअसल, जिस जहाज के साथ हादसा हुआ उसके कर्मी भी लापता हैं साथ ही उन ट्रकों के ड्राइवर और खलासी भी लापता हैं जो उस जहाज में सवार थे. अभी प्रशासन के तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोग लापता हैं.