BIG BREAKING: रामगढ़वा में बेखौफ बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी को गोलीमार कर किया हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Top Bihar
1 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोतिहारी (रामगढ़वा)। (एम० कुमार) इस वक्त की बड़ी ख़बर मोतिहारी से है जहाँ रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव सड़क के पास रविवार को मध्य रात्रि को रामगढ़वा दही बाजार के निवासी शम्भू प्रसाद (व्यवसाय ) का पुत्र अजीत कुमार (30 वर्षीय) को बेखौफ अपराधियों ने गोलीमार दी। वही गोली की आवाज सूनते ही आनन-फानन में लोगों ने रक्सौल एसआरपी हॉस्पिटल में लाया जिसमें इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सूनते ही मृतक के परिवार वालों को रो-रो कर हुआ बुरा हाल।

वही बाजार के ग्रामीण सूत्रों ने मृतक के सदस्यों में बताया कि मृतक व्यवसायी अजीत कुमार ने रक्सौल लहना के लिए रक्सौल गया था जिसमें रामगढ़वा घर वापस आने से बीच मंझरिया के पास अपराधियों ने व्यवसाय अजीत कुमार को गोली मारी घटना की खबर मिला। मृतक की दो भाई है एक बड़ा भाई एसएसबी अमित कुमार और छोटा मृतक अजीत कुमार है जो तीन साल हुएं शादी की जिसमें दो बच्चें भी हैं।उक्त घटनास्थल की जांच में थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान व थाना एएसआई ने जुट गई हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment