BIG BREAKING: लखीसराय में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, दो माओवादी ढेर

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लखीसराय. बड़ी खबर बिहार के लखीसराय से है जहां सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की इस घटना में दो माओवादी मारे गए हैं.  जानकारी के मुताबिक लखीसराय पुलिस को बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा के दस्ता के इलाके में आने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में इलाके की घेराबंदी की गई.

इस दौरान पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया. मृतक नक्सलियों के नाम विरेंद्र कोड़ा, जगदीश कोड़ा बताया जा रहा है.  लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना इलाके में हुए इस मुठभेड़ में पुलिस को एसएलआर रायफल, पिस्टल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं. एनकाउंटर दिन के करीब 10 बजे शुरू हुआ जो कि अभी तक जारी है.
एसपी सुशील कुमार खुद पूरे इनकाउंटर में शामिल हैं और लीड कर रहे हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा अपने दस्ते के साथ इस इलाके में मौजूद है, इसी सूचना पर कार्रवाई की गई है.  फिलहाल पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी करने में जुटी हुई है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के इस ऑपरेशन में एसएसबी, कोबरा बटालियन और एसटीएफ भी शामिल है. मालूम हो कि बिहार का लखीसराय जिला नक्सल प्रभावित है और इस जिले की सीमा झारखंड से भी सटी हुई है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment