Sunday, September 15, 2024
HomeदेशBSNL 4G पर बड़ा अपडेट, इन शहरों में मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी, उत्तर...

BSNL 4G पर बड़ा अपडेट, इन शहरों में मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी, उत्तर भारत में लगेंगे 3500 4G टॉवर

BSNL 4G सेवा का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 4G सर्विस को जल्द पूरे देश में लॉन्च करेगी। जहां एक तरफ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 5G सेवाएं शुरू कर चुके हैं, वहीं BSNL यूजर्स 2G/3G सर्विस ही यूज कर रहे हैं। सरकार ने पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी की सर्विस अपग्रेड करने की तैयारी कर ली है। BSNL 4G सेवा शुरू होने से यूजर्स को सुपरफास्ट इंटरनेट सेवाएं मिलने लगेंगे।

उत्तर भारत में लगेंगे 3500 4G टॉवर

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने अपनी 4G सर्विस को चालू करने के लिए उत्तर भारत के 5 मुख्य राज्यों में 3500 टॉवर लगाने की घोषणा की है। BSNL के ये बेस ट्रांसिवर स्टेशन (BTS) पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश (वेस्ट) में लगाए जाएंगे। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण कुमार पुरवार ने इसके अलावा 4G सर्विस को मध्य प्रदेश, तामिलनाडु समेत अन्य रीजन में एक्सपेंड करने की भी घोषणा की है।

BSNL इस साल अप्रैल तक तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 4G सर्विस लॉन्च कर सकती है। इन दक्षिण भारत के इन राज्यों में कंपनी के 4,200 4G टावर लगाए जा रहे हैं। 4G सेवा नहीं होने की वजह से BSNL के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL का मार्केट शेयर दिसंबर 2023 तक घटकर महज 7.94 प्रतिशत रह गया है।

सरकार ने किया बड़ा निवेश

BSNL की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 24,500 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। कंपनी के 1 लाख नए मोबाइल टावर्स देशभर में लगाए जाएंगे। वहीं, BSNL अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में भी है। 4G सर्विस लॉन्च होने के बाद कंपनी 5G सर्विस को भी जल्द लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने पिछले दिनों Ericssion के साथ साझेदारी की है।

भारत संचार निगम लिमिटेड के ज्यादातर यूजर्स दक्षिण भारत से ही हैं। कंपनी केरल और तामिलनाडु में प्रमुख प्लेयर है। Airtel और Jio के दबदबे के बीच Vi और BSNL के यूजर्स दिन-प्रतिदन कम होते जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News