BIHAR: अलाव जलाकर सोना मां और बेटे की जान पर पड़ा भारी, धुएं के कारण दम घुटने से हुई मौत

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के शेखपुरा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार की रात्रि कमरे में ठंड से बचाव के लिए अंगीठी सुलगाकर सोना मां और बेटे की जान के लिए भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि धुएं की वजह से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना में महिला की एक बेटी की हालत भी खराब है और उसका अस्‍पताल में इलाज हो रहा है। यह हादसा नगर परिषद क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित पोखरा मोहल्ले में घटी। इसमें दिलीप कुमार की 40 वर्षीय पत्नी बॉबी देवी और 8 वर्षीय पुत्र कृष कुमार की कमरे में ही मौत हो गई, वहीं बेटी 14 वर्षीय मुस्कान अस्पताल में भर्ती है।

एक ही कमरे में सोए थे मां, बेटा और बेटी
इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि एक ही कमरे में मां, बेटा और बेटी सोए हुए थे। कमरे में ठंड से बचने के लिए आग जलाकर अलाव रखा गया था। इसी आग से निकलने वाले धुएं की वजह से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई, जबकि बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि सुबह में घटना की जानकारी परिवार वालों को तब लगी जब कमरे से वे लोग बाहर नहीं निकले। फिर कमरा जबरदस्ती खोलकर देखा गया तो दोनों मां-बेटे मृत पाए गए, जबकि बेटी को बेहोशी की अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Input- Jagran
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment