सहरसा: जम्हरा के भद्दी पासवान टोला में सरस्वती पूजा पर शनिवार की रात बिना प्रशासनिक अनुमति के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें बार बालाओं का नृत्य हुआ और उत्तेजित होकर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. गोली की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी 18 वर्षीय पवन पासवान बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत के सुथनिया बस्ती का निवासी है.
जख्मी को गंभीर स्थिति में आयोजक एवं ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. डॉ बीके प्रशांत ने बताया कि जख्मी युवक पवन पासवान के बॉये पैर में गोली लगी है.
इधर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 20 निवासी श्यामल पासवान के दरवाजे पर सरस्वती पूजा के मौके पर बिना प्रशासनिक अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. बार बालाओं के नृत्य पर उत्तेजक हो कुछ युवकों ने अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दिया.
फायरिंग की चपेट में आकर पवन पासवान के बाएं पैर में गोली लग गई. गोली लगते ही पवन पासवान जमीन पर गिर गया. गोली लगते ही वहां भगदड़ मच गयी और लोग भागने लगे. पवन के चाचा हरेराम पासवान ने बताया कि हमारे भतीजा पवन पासवान को मिथिलेश पासवान ने गोली मारकर जख्मी किया है.
जख्मी के चाचा ने बताया की पवन का इलाज सहरसा में चल रहा है. विशेष उनके होश में आने के बाद ही विशेष जानकारी दी जा सकती है. इस बाबत ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.