Bihar 12th Compartmental Exam 2022: बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद बीएसईबी (BSEB) द्वारा अब 12वीं के लिए कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा (Bihar 12th Compartmental Exam 2022) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके तहत छात्र बीएसईबी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 30 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन प्रक्रिया बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in एवं inter22spl.biharboardonline.com पर होगी. वैकल्पिक रूप से छात्र नीचे दी जा रही डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी परीक्षा (Bihar 12th Compartmental Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
गौरतलब है कि रेगुलर परीक्षाओं में पास ना होने वाले एवं कंपार्टमेंट प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए बीएसईबी द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा (Bihar 12th Compartmental Exam 2022) आयोजित की जाती है. एक या एक से अधिक विषयों में कंपार्टमेंट प्राप्त करने वाले छात्र बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
वहीं बिहार 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के डेट्स (Bihar 12th Compartmental Exam Dates 2022) की बात करें तो परीक्षा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. इसे लेकर बोर्ड द्वारा जल्द ही आधिकारिक जानकारी साझा कर दी जाएगी.