Bihar Board 10th 12th Exam: जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, इस तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board 10th 12th Exam 2022 बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा 10वीं-12वीं के एग्जाम को लेकर डेट-शीट (Bihar Board 10th 12th Exam Schedule) जारी कर दी गई है. वर्ष 2022 में होने वाली (Bihar Board Exam Date) 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे. जबकि, 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे.

बिहार बोर्ड एग्जाम के लिए डेटशीट जारी होने के बाद अब छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है. संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड (Bihar Board Exams 2022 Admit Card) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर देगा.
बता दें कि परीक्षा शुरू होने में अब सिर्फ एक महीना ही शेष बचा है. ऐसे में बिहार बोर्ड किसी भी दिन बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने जा रहे छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. गौर हो कि बिहार बोर्ड ने छात्रों के डमी एडमिट कार्ड पहले जारी कर दिए थे. इनमें सुधार करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर 2021 थी. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से फाइनल एडमिट कार्ड 10 जनवरी तक जारी कर दिए जाएंगे.
साथ ही यह भी बता दें कि वैसे छात्र जिन्होंने अभी तक फीस नहीं जमा होगा, उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इन तरीकों को अपनाते हुए 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. यहां एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और पर्सनल डिटेल्स एंटर कर सबमिट करें. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिसप्ले हो जाएगा. जिसकी कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
4 Comments