Bihar Board Matric Results 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 (Matric Exam 2022) का परिणाम आ चुका है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया।
औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पटेल हाईस्कूल की रामायणी राय ने 487 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। कुल 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।
रिजल्ट कहां व कैसे देखें, जानिए
रिजल्ट जारी होने के बाद अब परीक्षार्थी उसे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in एवं onlinebseb.in पर देख सकते हैं।
– वहां 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद खुले विंडो में परीक्षा के रोल नंबर व रोल कोड तथा अन्य अपेक्षित जानकारियां भरें, क्लिक करें।
– रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
– आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं।
मालूम हो कि इस वर्ष 16 लाख, 48 हजार छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी है। परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक राज्य के 1525 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बताया जाता है कि इस वर्ष परिणाम अन्य वर्षों की तुलना में बेहतर रहने की संभावना है।
परीक्षा के हिसाब से रिजल्ट में थोड़ी देरी हुई। इसका कारण पूर्वी चंपारण में गणित का पेपर लीक होना रहा। वहां 25 केंद्रों पर परीक्षा रद कर दी गई थी। 24 मार्च को वहां दोबारा परीक्षा ली गई। इसके बाद टापर्स वेरीफिकेशन हुआ। तब जाकर रिजल्ट जारी करने की बारी आई है।