Bihar Board 10th Result 2022: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board) की ओर से आज 16.49 लाख परीक्षार्थियों के लिए मैट्रिक परीक्षा का दोपहर 1 बजे जारी किया जा रहा है. बिहरा बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय चौधरी शिक्षा विभाग सभागार जारी करेंगे. बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए जारी किया जाएगा. 16.49 लाख परीक्षार्थी जब रिजल्ट जारी होने पर चेक करेंगे तो ऐसी स्थिति में लोड बढ़ने से बेवसाइट स्लो या क्रैश होने की स्थिति पैदा हो जाती है, ऐसे में स्टूडेंट्स क्या करें. यहां जानें पूरी डिटेल
आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा डीजी लॉकर ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा.
बिहार बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बिहार बोर्ड ने छात्रों को Bihar board 10th result 2022 चैक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की उलझन का सामना करने पर स्टूडेंट्स बोर्ड की तरफ से दिए गए नंबर 6122230009 संपर्क करें.
रिजल्ट में किसी तरह का गलती पर यहां करें संपर्क
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में किसी तरह का गलती पाने पर इस नंबर 6122230009 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं. बिहार बोर्ड की ईमेल आईडी info@biharboardonline.com पर भी शिकायत भेज सकते हैं.
बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम: परीक्षा कब आयोजित की गई थी
17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा राज्य के लगभग 17 लाख छात्रों के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
बिहार बोर्ड टॉपर्स के लिए लैपटॉप, नकद पुरस्कार
बीएसईबी बिहार बोर्ड टॉपर्स को लैपटॉप और नकद पुरस्कार देता है. पहली रैंक पाने वाले को ₹1 लाख. दूसरी और तीसरी रैंक वालों को ₹75,000 और ₹50,000 का पुरस्कार दिया जाता है. उन्हें लैपटॉप और किंडल ईबुक रीडर भी मिलते हैं. चौथी से 10वीं रैंक पाने वालों को ₹10,000 और लैपटॉप दिए जाते हैं.
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के पासिंग प्रतिशत में इजाफा होने की संभावना है. पिछले वर्ष 2021 में 78.17 प्रतिशत पास हुए थे. वर्ष 2020 में 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स उतीर्ण हुए थे. वर्ष 2019 में 80.73 प्रतिशत पास हुए थे. बोर्ड परीक्षा से महज 34 दिनों बाद रिजल्ट जारी किया जा रहा है. देशभर में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनेगा. पासिंग प्रतिशत में 5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की सम्भावना है. 81 प्रतिशत से ज्यादा रिजल्ट की सम्भावना जताई जा रही है.
Krishna