Bihar Board 10th Result 2022 date : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईटी) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के परिणाम जारी किए जाने को लेकर करीब 16 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित करने की डेट व समय के बारे में बीएसईबी की ओर से जल्द अपडेट मिल सकती है।
समिति के सूत्रों के अनुसार, पहले बताया गया था कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 28 या 29 मार्च 2022 को जारी किया जा सकता है। लेकिन 29 मार्च को शाम चार बजे तक भी रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका और न इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना मिली। लेकिन अब उम्मीद है कि आज देर शाम तक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर अपने कार्यक्रम के बारे में सूचना दे सकता है।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द जारी किए जाने की संभावना को देखते हुए सोमवार से लगातार छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी होने का इंतजार करते रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज मंगलवार को बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की डेट व समय का ऐलान किया जा सकता है। साही बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 30 मार्च 2022 को जारी किया जा सकता है।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग 17 मार्च 2022 तक पूरी कर ली गई थी। लेकिन मोतिहारी जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों में पेपर लीक होने के चलते 24 मार्च को एक विषय की दोबारा परीक्षा कराई गई थी। दोबारा हुई परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग 26 मार्च को पूरी होनी थी। इस प्रकार से अब देखा जाए तो एक-दो दिन का समय टॉपर्स के वेरीफिकेशन और उनके इंटरव्यू में लगता है।
यानी 28 मार्च तक रिजल्ट से जुड़ी सभी तैयारी पूरी हो चुकी होंगी तो अब कल तक बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी किया जा सकता है।
Kab tak aa jayega Aaj result