Bihar Board 12th Exam Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बिहार बोर्ड आज 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. बिहार बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का करीब 13 लाख 46 हजार छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जानकारी के अनुसार इस बार बिहार बोर्ड टॉप करने वाले छात्र जमुई, समस्तीपुर, कटिहार, बेगूसराय, सुपौल, मुजफ्फरपुर, रोहतास, गोपालगंज, नालन्दा और पूर्वी चंपारण जिलों के हैं. बोर्ड ने 12वीं के टॉपर्स के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. साथ ही साथ ही सभी टॉपर्स की कॉपियां मंगवाने के बाद बोर्ड में एक्सपर्ट के समक्ष हैंड राइटिंग का मिलान भी कराया गया और उसके बाद वाइवा और लिखित टेस्ट भी लिया गया है.
टॉपर को मिलता है एक लाख रुपये का ईनाम
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्र को राज्य सरकार की तरफ से एक लाख रुपये का ईनाम दिया जाता है. साथ में एक लैपटॉप और किंडल बुक रीडर भी दिया जाता है.
इसी तरह द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है. जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.