Bihar Board BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड ने BSEB Matric Result 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 10th Exam 2022) में औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487/500 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 4,24,597, द्वितीय श्रेणी से 5,10,411 और तृतीय श्रेणी से 3,47,637 छात्र पास हुए हैं. कुल 16,11,099 छात्रों में से 12,86,971 छात्र पास हुए हैं.
इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 10th Exam 2022) में 79.88% छात्र पास हुए हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 47 छात्र रहे हैं. बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में जहां 8 छात्र पहले पांच रैंक में हैं, वहीं 39 छात्र 6-10 रैंकों में शामिल हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर क्लिक करके भी टॉपर्स लिस्ट (Bihar Board BSEB 10th Result 2022 Topper List) चेक कर सकते हैं.
वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (BSEB Class 10th Exam) के लिए कुल 16.84 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 8.46 लाख लड़के और लगभग 8.38 लाख लड़कियां शामिल थे. परीक्षा 20 जनवरी से 24 फरवरी, 2021 तक आयोजित की गई थी. वर्ष 2020 में हिमांशु राज ने 500 में से 96.20 प्रतिशत या 481 अंक प्राप्त कर मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया था. वहीं दुर्गेश कुमार ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर दूसरा और शुभम कुमार को 500 में से 478 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे थे. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.50 प्रतिशत था, जिसमें 4.03 लाख छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 5.24 लाख द्वितीय श्रेणी और 2.75 लाख छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की थी.