Bihar Board Exam 2022: रोल नंबर के अनुसार मिलेगी उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट

Top Bihar
3 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टॉप बिहार, डेस्क:- इंटर परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका और ओएमआर सीट के अनुसार ही परीक्षार्थी बैठायें जायेंगे। यानी परीक्षार्थी के रोल नंबर के अनुसार ही कक्षा में उत्तर पुस्तिका और ओएमआर सीट दी जाएंगी। इन तीनों का मिलान हर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक करेंगे। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को इसकी जानकारी भी भेजी जा रही है। बोर्ड की मानें तो हर परीक्षार्थी के विवरण वाली उत्तर पुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक भेजा जा रहा है। यह सारा कुछ छात्र के रोल नंबर के अनुसार है। संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय उसी तरह परीक्षा केंद्र पर सीट अलॉट कराएगा।

पहले से छपा रहेगा नाम, रोल नंबर
उत्तर पुस्तिका पर नाम, रोल नंबर, रोल कोड पहले से छपा रहेगा। इससे गलती होने की आशंका नहीं रहेगी। इसके साथ ही ओएमआर उत्तर पत्रक पर भी परीक्षा की पूरी जानकारी प्रिंट रहेगी। ज्ञात हो कि पहले इसे छात्रों द्वारा भरा जाता था। इससे कई बार छात्र गलती कर देते थे और उनका रिजल्ट पेंडिंग हो जाता था।
प्रमंडलवार भेजी जा रही उत्तर पुस्तिका
बोर्ड द्वारा उत्तरपुस्तिका, ओएमआर, उपस्थिति पत्रक आदि प्रखंडवार जिला को भेजा जा रहा है। कोशी, भागलपुर, मुंगेर और पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत जिलों कों 19 जनवरी को सब भेज दिया गया है। वहीं सारण, दरभंगा और तिरहुत प्रमंडल को 20 जनवरी को उत्तर पुस्तिका भेजी गई। पटना और मगध प्रमंडल के जिलों में 21 जनवरी को परीक्षा सामग्री भेजी जायेगी।
कक्षा वार रोल नंबर होगा बेंच पर अंकित
कोरोना काल में परीक्षा केंद्र और परीक्षा हॉल में भीड़ ना हो, इसके लिए कक्षावार रोल नंबर हर बेंच पर अंकित किया जायेगा। केंद्राधीक्षक द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि दो बेंच के बीच में दो फीट की दूरी अवश्य हो।
प्रायोगिक परीक्षा समाप्त
वहीं इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी को समाप्त हो गई। बोर्ड की मानें तो 25 जनवरी तक सभी स्कूलों द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में प्रायोगिक परीक्षा के अंक भेज दिये जाएंगे। इसके बाद संबंधित डीईओ द्वारा बोर्ड के पास अंकों की हार्ड कॉपी भेजी जायेगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment