पटना. बिहार में इंटर परीक्षा (Bihar Inter Exam) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. एक फरवरी से चौदह फरवरी तक आयोजित होने वाली इंटर परीक्षा (Intermediate Exam) केंद्र से लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Education Board) कार्यालय में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार इंटर परीक्षा को लेकर राज्य भर में कुल 1,471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना (Patna) में 84 एग्जाम सेंटर पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 13,45,939 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 6,48,518 छात्राएं और 6,97,421 छात्र शामिल होंगे.
इंटर की परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे से निगरानी की जाएगी. साथ ही प्रत्येक 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर तैनात होंगे. इस बार भी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जायेगा. बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों, वीक्षकों और सभी जिला पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. परीक्षार्थियों के लिए राहत की बात है कि ठंड को देखते हुए इस बार भी उनको जूते-मोजे पहन कर केंद्र पर आने की अनुमति दी गयी है.
हर परीक्षा केंद्र पर प्रति 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है, और सभी केंद्रों पर पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा. नकल मुक्त परीक्षा के लिए इंटर में हर विषय के प्रश्नपत्र के दस सेट रहेंगे. हर सेट में प्रश्न एक जैसे रहेंगे. लेकिन, प्रश्नों की संख्या अलग-अलग रहेगी.
प्रश्नपत्र के हर सेट की अलग-अलग संख्या भी रहेगी और छात्रों को यह संख्या अपनी उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर भरनी होगी. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जाम सेंटर को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर भी समुचित मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की कुल संख्या से पांच प्रतिशत अधिक मास्क की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी.