बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई 10वीं परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी पास हुए हैं. बिहार के 12,86,971 परीक्षार्थियों ने इस बार पास किया है. औरंगाबाद की रामायणी राय ने टॉप किया है. रिकॉर्ड समय में बिहार बोर्ड ने इस बार रिजल्ट जारी किया है. गुरुवार को ये परिणाम दोपहर 1 बजे जारी किया जाना था लेकिन इसके समय में परिवर्तन करते हुए 3 बजे जारी किया गया.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 12,86,971 विद्यार्थी पास हुए है. इनमें प्रथम श्रेणी में 4,24,597 जबकि सेकेंड डिविजन से 5,10,411 विद्यार्थी पास हुए हैं. थर्ड डिविजन से इस बार कुल 3,47,637 परीक्षार्थी पास किये. कुल 6,78,110 छात्र व 6,08, 861 छात्राएं इस बार पास हुए हैं. इस बार भी 80 प्रतिशत से कम परीक्षार्थी ही पास हुए हैं. 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी इस बार उत्तीर्ण हुए हैं.
औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दाउदनगर की रामायणी रॉय ने इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 487 अंक मिले हैं. सेकेंड टॉपर नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर रहे. दोनों को 486 नंबर मिले हैं. औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी ने 485 नंबर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है.
टॉप 5 में इस बार कुल 8 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. पटना की निर्जला कुमारी 484 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. जबकि पांचवें स्थान पर तीन परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. भोजपुर के अनुराग कुमार, जमुई के सुशेन कुमार और केरई समस्तीपुर के निखिल कुमार पांचवे नंबर पर रहे. तीनों को 483 नंबर मिले हैं