डेस्क: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट (Intermediate) या 12वीं (12th) का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है। माना जा रहा है कि रिजल्ट 15 मार्च के बाद कभी भी जारी कर दिए जाएंगे। बिहार बोर्ड दो दिनों से इंटरमीडिएट के टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन कर रहा है। यह वेरिफिकेशन मंगलवार को संपन्न हो जाएगा। इसके बाद बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी करेगा।
बिहार बोर्ड के सूत्रों के अनुसार साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स को वेरीफिकेशन के लिए 13 मार्च से हीं बोर्ड कार्यालय में बुलाया जा रहा है। वहां उनकी लिखावट का मिलान किया जा रहा है। साथ हीं उनका आईक्यू टेस्ट और इंटरव्यू लिया जा रहा है। यह प्रक्रिया 15 मार्च को संपन्न हो रही है। इसके बाद 16 या 17 मार्च को रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
कैसे देखें इंटरमीडिएट रिजल्ट, जानें प्रक्रिया
- बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर दाहिनी तरफ Result का ऑप्शन मिलेगा।
- Result पर क्लिक करें। इसके बाद कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे। इनमें BSEB inter exams 2022 Result का लिंक भी खुलगा।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। आप इसे प्रिंट कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम में करीब 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले फरवरी 2022 के पहले पखवारा में इंटरमीडिएट की परीक्षा लेकर रिकार्ड बनाया है। इसके तत्काल बाद कॉपियों का मूल्यांकन भी तेजी से किया गया।
खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के काल में जब देश के अन्य बोर्ड परीक्षा लेने को लेकर उहापोह में थे, उसी दौर में बिहार बोर्ड ने न केवल परीक्षा ली, बल्कि अब रिजल्ट भी जारी करने जा रहा है। सीबीएसई की बात करें तो वह अभी तक अपनी परीक्षा भी नहीं ले सका है। सीबीएसई 10वीं व 12वीं के टर्म 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से लेने जा रहा है।