Bihar Corona Update: बिहार के इन 20 जिलों में एक दिन में आए सौ से भी ज्यादा मामले, पटना में अकेले दो हजार के पार

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Coronavirus News: बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 28 हजार के पार पहुंच गया. बुधवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 6,413 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 28,659 हो गई है. सबसे अधिक पटना में ही केस मिल रहे हैं. मंगलवार और बुधवार के बीच 1,80,407 सैंपल की जांच की गई जिसमें से पटना के 2,014 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दूसरे नंबर पर समस्तीपुर है जहां से कुल 506 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

24 घंटे में 2,802 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ

वहीं, दूसरी ओर बिहार में बुधवार को 2,802 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. ये राहत की बात है. बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बीच रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट हो रही है. बुधवार को रिकवरी रेट 94.65 पहुंच गया.

इन 20 जिलों में मिले 100 से अधिक केस

बेगूसराय में 194, भागलपुर में 121, दरभंगा में 142, ईस्ट चंपारण में 109, गया में 185, जमुई 220, जहानाबाद में 133, कटिहार में 112, मधेपुरा में 127, मधुबनी में 117, मुंगेर में 143, मुजफ्फरपुर में 294, नालंदा में 177, पटना में 2014, पूर्णिया में 157, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 506, सारण में 207, वैशाली में 134 और वेस्ट चंपारण में 110 केस मिले हैं. बिहार के ये ऐसे 20 जिलें हैं जहां से बुधवार को 100 से भी अधिक मामले सामने आए हैं.

बुधवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें

  • स्वस्थ हुए मरीज – 2,802
  • एक्टिव मरीज – 28,659
  • रिकवरी रेट – 94.65
  • 24 घंटे में मिले मरीज – 6,403
  • 24 घंटे में सैंपल की जांच – 1,80,407
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment