Bihar MLC Election: तेजस्‍वी यादव ने कांग्रेस को फिर दिया झटका, RJD ने तय किए विधानपरिषद के 9 प्रत्‍याशी!

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


 पटना. बिहार में विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसको लेकर सियासी जोड़-तोड़ शुरू हो गया है. इस बार सबकी नजरें महागठबंधन के 2 बड़े घटना दलों राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) कांग्रेस पर हैं. हाल में ही विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार सतह पर आ गई थी. दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में उतारे थे. इससे लंबे समय से एक-दूसरे के राजनीतिक सहयोगी रहे राजद कांग्रेस के बीच कड़वाहट चरम पर पहुंच गया था. अब बिहार में विधानपरिषद की रिक्‍त सीटों के लिए चुनाव होने हैं. अब खबर है कि कांग्रेस उम्‍मीदवारों को लेकर आपसी सहमति और बातचीत का इंतजार ही करती रह गई और RJD ने 9 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी तय भी कर दिए हैं. इस तरह तेजस्‍वी ने विधानसभा उपचुनाव के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से झटका दिया है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हिस्‍से वाली सीट कुशेश्वरस्थान से आरजेडी ने उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस को झटका दिया था. अब विधानपरिषद चुनाव में भी कांग्रेस को झटका लगा है. विधानपरिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच अभी तक सीटों को लेकर अंतिम सहमति नहीं बनी है. इसके बावजूद तेजस्‍वी यादव ने 9 उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं. बस राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से इस बाबत घोषणा होनी बाकी है

बताया जाता है कि कुछ सीटों पर आरजेडी उम्मीदवारों को लेकर अंतिम दौर की वार्ता चल रही है. राजद ने जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है उनमें वैशाली से सुबोध कुमार, औरंगाबाद से अनुज कुमार सिंह, रोहतास से कृष्ण कुमार सिंह, गया से रिंकू यादव, भोजपुर से अनिल सम्राट, दरभंगा से उदय शंकर यादव, सीतामढ़ी से खब्बू खरियार, और पश्चमी चंपारण से इंजीनियर सौरभ कुमार के नाम शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment