बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा (Bihar Board Inter Exam) जारी है. आगामी 14 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी ऐसे रहे जो सुर्खियों में हैं. इसी क्रम में एक परीक्षार्थी और उसके पिता की चर्चा हर तरफ है. जमुई के केकेएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में इंटर परीक्षा दिलाने के लिए एक पिता अपनी दिव्यांग बेटी को रोजाना गोद में लेकर घर से आ-जा रहे हैं. वे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गये हैं. पिता एक फरवरी से अपनी बेटी को दोनों पाली की परीक्षा दिला रहे हैं.
दिव्यांग बेटी को गोद में लेकर सेंटर जाते हैं पिता
सदर प्रखंड क्षेत्र के काकन गांव निवासी मो शमशाद साह अपनी दिव्यांग बेटी गुड़िया परवीन को केकेएम कॉलेज स्थित इंटर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिलाने रोजाना गोद में लेकर घर से आना-जाना कर रहे हैं. मो शमशाद ने बताया कि गुड़िया ने प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन से मैट्रिक की परीक्षा अव्वल नंबर से पास की थी. उसने उक्त विद्यालय में ही इंटर में नामांकन करा लिया.
बेटी का सपना पुरा करने में जुटे पिता
मो शमशाद ने बताया कि गुड़िया की स्थिति देखते हुए कुछ लोगों ने मुझे उस वक्त बताया कि इंटर की परीक्षा को लेकर शहर जाना होगा. दिव्यांग बच्ची को ऐसी उम्र में साथ ले जाना अच्छा नहीं होगा. इसपर शमशाद का कहना था कि मेरी बेटी चल फिर नहीं सकती है. उसे गोद में बिठाकर ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है. संसार में माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं. उक्त सत्यता को ही मेरे द्वारा अपना कर्तव्य के रूप में निभाया जा रहा है. मैंने हार नहीं मानी. अपने बेटी को भरोसा दिया कि तुम जबतक चाहो पढ़ो, हम तुम्हारे साथ है.