BIHAR NEWS: बिहार में नहीं होगा शराबबंदी कानून में कोई संशोधन, विजय कुमार चौधरी का बड़ा बयान, ‘पियक्कड़ों’ को कोई मौका नहीं

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और बीते कई दिनों से इसकी चर्चा हो रही थी कि इसमें संशोधन होने वाला है. इस बीच शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह साफ कर दिया है कि कानून में ऐसा कोई संशोधन नहीं होने जा रहा या किसी को मौका नहीं दिया जा रहा जिससे कोई जुर्म करके बच जाए. शुक्रवार को विजय कुमार चौधरी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि किस संशोधन से क्या फायदा होता है यह तो कभी विमर्श में आया ही नहीं है. अभी हमारे सामने कोई तथ्य ही नहीं है कि जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाएगा या क्या किया जाएगा.

बच निकलने का नहीं मिलना चाहिए मौका’
आगे विजय कुमार चौधरी ने कहा- “मेरी समझ से तो यह कानून है वह सक्षम है. कानून लागू करने में अगर कोई कमी होती है, सख्ती में कमी होती है या फिर कानून से कोई बच निकलता है तो वह बचे नहीं उसके बारे में सोचना चाहिए. ऐसा कोई उपाय नहीं करना चाहिए कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बच निकलने का मौका मिल जाए.”
राष्ट्रपिता के सपनों को करें साकार’
बातचीत में विजय कुमार चौधरी ने बिहार में शराबबंदी को समाज के हित में बताया. उन्होंने कहा कि सब लोग मिलकर इसे सफलता से लागू करने में अपना सहयोग दें और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करें. जितने भी अपराध हैं, जिस प्रकार का अपराध है चाहे जघन्य हो या छोटे-मोटे अपराध, वह दुखद और निंदनीय है. उसका निराकरण होना चाहिए और उस पर विराम लगना चाहिए. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और धंधेबाज पकड़े जा रहे हैं. शराबबंदी सामाजिक मुद्दों पर आधारित कानून है. पूरी दुनिया जानती है कि जब समाज में परिवर्तन वाले कानून बनते हैं तो उसमें समाज की सहभागिता भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है. आज शराब पीने से जहरीली शराब के चक्कर में फंसते हैं और जान गवा देते हैं. शराबबंदी बहुत हद तक सफल है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment