हाजीपुर. बिहार में भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारियों-पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर का है जहां भवन निर्माण विभाग के हेड अकाउंटेंट को ढाई लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (Arrested For Taking Bribe) किया गया है. पटना निगरानी विभाग की टीम ने हेड अकाउंटेंट प्रमोद कुमार को उसके ही कार्यालय से गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम आरोपी हेड अकाउंटेंट को लेकर पटना रवाना हो गई है.
बताया जा रहा है कि आरोपी पदाधिकारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण करने वाली एजेंसी के बकाया बिल भुगतान के एवज में यह रिश्वत मांगी थी. निगरानी डीएसपी एस.के मउआर ने बताया कि हाजीपुर के चकसिकंदर में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण रिएलिटी एडवांस कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. कंपनी का लगभग पांच करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है जिसके भुगतान के लिए हेड अकाउंटेंट प्रमोद कुमार के द्वारा ढाई लाख की रिश्वत मांगी गई थी. कंपनी के कर्मी दिलीप कुमार ने इसकी शिकायत पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में की.
निगरानी विभाग ने कंपनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपों की जांच की और मामले का सत्यापन किया. आरोप सत्यापित हो जाने के बाद मंगलवार को भवन प्रमंडल वैशाली कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में पटना से आई निगरानी विभाग की 11 सदस्यीय टीम ने धावा बोला और हेड अकाउंटेंट प्रमोद कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी विभाग की कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. निगरानी की टीम भवन निर्माण विभाग में कागजातों को खंगाल रही है. निगरानी का छापा पड़ते हैं भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता (एक्जक्युटिव इंजीनियर) सुभाष कुमार फरार हो गए. वहीं, कार्यालय के दो-तीन अन्य कर्मचारी भी भाग निकले.