खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक होमगार्ड अभ्यर्थी की मौत की खबर आई है, जो होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए जेएनकेटी स्टेडियम पहुंचा था. परीक्षा में दौड़ने के दौरान युवक गिर गया और अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके बाद मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
दरअसल खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र स्थित जेएनकेटी मैदान में होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है. जहां होमगार्ड बहाली के लिए दौड़ के दौरान एक युवक गिर गया. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद सदर अस्पताल में डीएम और एसपी ने पहुंच कर युवक के बारे में जानकारी ली.
घटना के संबंध में युवक के साथ आए एक ग्रामीण ने बताया कि युवक सोमवार को खगड़िया होमगार्ड बहाली दौड़ में शामिल होने आया था. जहां दौड़ के दौरान वह जमीन पर गिर गया. जिसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के खारौवा गांव निवासी महेश्वर तांती के 31 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर ग्राउंड पर समय पर इलाज हो जाता तो उसकी जान बच जाती.
वहीं, मौके पर पहुंचे डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि मामला काफी दुखद है और हमलोग ये देख रहे हैं कि प्रशासन के स्तर से क्या सहयोग किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार युवक भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में एक प्राइवेट बैंक में जॉब करता था. होमगार्ड बहाली को लेकर एक सप्ताह पहले छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचा था.