बिहार के मौसम में एक बार फिर उलटफेर होने जा रहा है. दरअसल, बिहार में 11 से 13 जनवरी तक सामान्य से मध्म बारिश होगी. इस दौरान ओलावृष्टि और ठनका गिरने की भी आशंका है. 10 जनवरी से प्रदेश मे पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से पश्चिमी बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. रविवार को तकरीबन पूरे प्रदेश में आसमान में बादल छाये रहे.
13 जनवरी के बाद फिर पड़गी कड़ाके की ठंड
आइएमडी के मुताबिक, झारखंड और उसके निकटवर्ती बिहार में चक्रवाती क्षेत्र गहराता जा रहा है. इन सभी मौसमी स्थितियों की शुरुआत नौ जनवरी से ही हो गयी. इसके प्रभाव से रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आने वाला है. लेकिन, दिन के तापमान में अहम गिरावट दर्ज हो सकती है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरते ही प्रदेश का कुछ हिस्सा एक बार फिर शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में आ सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर मौसम में बदलाव की आशंका
आइएमडी की बुलेटिन के मुताबिक 10 जनवरी को पूरे प्रदेश में बादल की मौजूदगी रहेगी. पश्चिमी बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 11 और 12 जनवरी को करीब पूरे बिहार में मध्म दर्ज की बारिश तेज हवा के साथ शुरू हो जायेगी. इस दौरान कई स्थानों पर ठनका और ओलावृष्टि की भी आशंका है. ओलावृष्टि विशेष रूप से दक्षिण- मध्म और दक्षिण पश्चिम बिहार में होगी. 13 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके बाद अचानक तापमान मे गिरावट दर्ज की जायेगी.
ओलावृष्टि से फसलों को पहुंच सकता है नुकसान
दिसंबर, 2021 मे प्रदेश में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी. जनवरी में अब तक बारिश का अनुपात सामान्य रहा है. अगर अगले तीन दिन बारिश सामान्य से ज्यादा रही, तो खेती पर अच्छा प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन, ओलावृष्टि फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है.