पटना सहित पूरे बिहार में शनिवार को भी शीत लहर जारी रही.आगामी 36 घंटे तक प्रदेश में प्रदेश के अधिकतर भाग में शीत दिवस की स्थिति बने रहने के आसार हैं. पटना सहित समूचे मध्य बिहार में शनिवार को 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ-उत्तरी हवा चली. इसकी वजह से चमकदार धूप के बाद भी कनकनी महसूस की गयी. हवा की रफ्तार अगले 48 घंटे तक यूं ही बनी रहेगी.
सबसे ठंडे शहर के रूप में खगड़िया और बांका
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर,सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मोतिहारी,दरभंगा, रोहतास और गया आदि शहरों में शनिवार को शीत दिवस रहा. हालांकि सबसे ठंडे शहर के रूप में खगड़िया और बांका दर्ज किये गये हैं, जहां न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फिलहाल पूरे प्रदेश में न्यूनतम पारा तीस से चार डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम पारा तीन से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है.
चमकदार धूप के बाद भी ठंडी हवा ने कंपाया
पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सीजन में इससे पहले इससे कुछ कम करीब 6.6 डिग्री सेल्सिय तक पटना का तापमान पहुंचा है. पटना में सुबह से तेज धूप निकली,लेकिन उत्तरी-पछिया ठंडी हवा और सूरज की गर्मी को प्रभावहीन करने की होड़ सी देखी गयी. पूर्वानुमान के मुताबिक पटना अभी अगले दो दिन ठंड की चपेट में बना रहेगा
मौसम की मार बिहार के हवाई सेवा पर
मौसम की मार बिहार के हवाई सेवा पर भी पड़ा है. पटना एयरपोर्ट पर धुंध और कम दृश्यता के कारण शनिवार को सात फ्लाइटों को कैसिंल करना पड़ा. वहीं आठ फ्लाइटें देर से आयीं गयीं. जिसके कारण यात्रियों को अधिक परेशानी हुई. यात्रियों और एयरपोर्ट के अधिकारियों में नोक-झोंक भी देखी गयी.