BREAKING: दो मैट्रिक परीक्षार्थी की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोहतास: जिले में सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बरांव दिनारा पथ पर पड़वा मोड़ के समीप बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवलिया गांव निवासी अजीत कुमार व रोहित कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों आपस में चचेरे भाई थे और मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले थे।  अजीत कुमार ही गाड़ी चला रहे थे। घायल पुष्पेंद्र कुमार व एक अन्य युवक भी उसी गांव के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया जबकि घायल युवकों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले आई है। 

थानाध्यक्ष कपिलदेव राम के अनुसार मृतकों की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवलिया गांव निवासी रोहित कुमार व अजीत कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार चारों युवक दिनारा थाना क्षेत्र के कनियारी गांव से बुधवार की देर रात किसी बारात में शामिल होकर वापस शिव सागर थाना क्षेत्र के अपने गांव लौट रहे थे।
इसी बीच थाना क्षेत्र के बराव दिनारा पथ पर पड़वा गांव के समीप तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई।इस हादसे में रोहित कुमार व अजीत कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य युवक किसी तरह गेट खोल कर बाहर निकालने में सफल हो गए, जिससे उनकी जान बच गई। वे मामूली रूप से घायल हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जा रहा है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment