BREAKING: मोतिहारी में लूट की बड़ी वारदात: आंख में मिर्च पाउडर डालकर लगभग एक करोड़ का सोना लुटा, जांच में जुटी पुलिस

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोतिहारी में शहर के मिस्कौट मोहल्ले से पांच बाइक सवार बदमाशों ने मिर्ची पाउडर आंख में फेंककर आभूषण कारीगर से एक किलो आठ सौ ग्राम सोना छीन लिया। आभूषण कारीगर आलोक कुमार दूसरे दुकान से सोना लेकर मिस्कौट स्थित घर पर साफ करने गया था। लौटते समय घटना हुई। एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि मामला अभी असत्यापित है। नगर इंस्पेक्टर घटना की जांच कर रहे हैं।

घटना सही पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। घटना मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे हुई लेकिन पुलिस को सूचना करीब आठ बजे दी गई। आभूषण कारीगर आलोक कुमार के भाई त्रिलोकी कुमार का कहना है कि आलोक अपने बगल की दुकान से सोना लेकर घर पर साफ सफाई करने गया था।
बाइक से लौटने के दौरान मिस्कॉट मोहल्ले में ही दो बाइक पर सवार युवकों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इस बीच बदमाशों ने उसके झोला से सोना निकाल फरार हो गया। पीछे से आ रहे उसी मोहल्ले के एक युवक ने उसे छटपटाते हुये देखा तो पूछा कि क्या हुआ है।
बताया कि बदमाश उसके झोला से आभूषण छीन लिया। इस बीच वहां कई लोग एकत्र हो गये। वापस डेरा लौटा और आंख धोने के बाद जिस दुकान से सोना लेकर गया था वहां गया।  दुकानदार ने आलोक को कहीं अज्ञात जगह पर ले जाकर पूछताछ कर रहा है। इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय को जानकारी मिली तो जिसके साथ घटना हुई है उसकी खोज में जुट गये।
Input- Hindustan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment